skip to content

पावंटा साहिब पुलिस थाने में आये नये मामले !

Updated on:

FIR 4



नाहन :-
पांवटा साहिब:- शिलाई थाना के तहत पुलिस ने एक करियाना की दुकान से 9 बोतलें देसी शराब बरामद की है। पुलिस ने थाना शिलाई में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एएसआई नरवीर सिंह अपनी टीम के साथ बालीकोटी में  गश्त पर थे।  तभी उनको सूचना मिली  कि लाल सिंह गांव मोहराड अपने एक मंजिला मकान मे करियाना की दुकान करता है तथा साथ में ग्राहकों को अवैध रूप से शराब देसी व अंग्रेजी रखकर बेचने का कारोबार करता है। इस पर एसआई नरवीर ने लाल सिंह के घर छापेमारी की इसके बाद उसके घर से मौका पर 9 बोतले शराब देसी मार्का बरामद की। पुलिस ने पकड़ी गई शराब को कब्जे में ले कर लाल सिंह के खिलाफ एक्साइज एक्ट का मुकदमा दायर कर दिया। डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

पांवटा साहिब:- थाना पुरुवाला में फूल सिंह निवासी गुलाबगढ़ पांवटा साहिब ने मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने पर एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को दी शिकायत में फूल सिंह ने बताया कि वह मैनकाइंड कंपनी में काम करता है। इसकी पत्नी भी इसी कंपनी के 111बी ब्लॉक में काम करती है। पत्नी ने इसे बताया कि कंपनी का रिंकू नाम का कर्मचारी उसे तंग करता है।

इसने रिंकू के दोस्त कपिल से बात की व इस दौरान उसने कम्फ्रेसेंस में लेकर  रिंकू से बात करवाई। रिंकू ने इसे कुन्जा मतरालियों एक  जगह मिलने को  बुलाया। जब यह समय करीब 8 बजे वहा गया तो रिंकू अपने 3-4 साथियों के साथ वहां पहले से मौजूद था। उसने इसे बाइक से जाते हुए ही  रोक लिया और किसी नुकीली चीज से बाजू मे कट मारा । इस दौरान साथी इस पर टूट पड़े। वह किसी तरह जान बचाकर भागा। फिर इसे रास्ते में रिंकू के साथी ने धमकी दी कि तू आज बच गया आईन्दा तुझे नहीं छोड़ेगे। फूल सिंह ने बताया कि वह रिंकू के साथियों के नाम तो नहीं जानता पर उन्हें पहचान सकता है।

Leave a Comment