skip to content

पांच पंचायतों के गांव कंटेनमेंट जोन से बाहर, जिलाधीश ने जारी किए आदेश !

Updated on:

copy space background curved sheets paper 23 2148319072dffgfgaga 1


हमीरपुर 08 जुलाई:- कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने पर कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए जिला की पांच पंचायतों के कुछ गांवों में कोई अन्य पॉजीटिव मामला न मिलने पर इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है। अब इन क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां नहीं रहेंगी। जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

जिलाधीश ने बताया कि हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत दरब्यार के वार्ड नंबर 4 गांव दरोबड़ी, ग्राम पंचायत जंदरू के वार्ड नंबर 4 गांव जुगु एवं लांबर, बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत ढबरियाणा के वार्ड नंबर एक गांव गनोह-ब्राहमना, ग्राम पंचायत कठियाना के वार्ड नंबर 2 गांव गोरी तथा भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत लगमनवीं के वार्ड नंबर 3 और 4 में कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे। उपरोक्त अवधि में इन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। संक्रमण के संभावित मामलों का पता लगाने के लिए इन क्षेत्रों में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान भी चलाया गया, लेकिन इस अभियान के दौरान भी कोई भी पॉजीटिव मामला सामने नहीं आया।

जिलाधीश ने बताया कि स्थिति की पूर्ण समीक्षा के बाद इन सभी गांवों में कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। अब इन क्षेत्रों में रोजाना कफ्र्यू में ढील दी जाएगी। ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए है। 

Leave a Comment