skip to content

जिला कांगड़ा में हुआ बड़ा सड़क हादसा !

Updated on:

Photo 1603272886860 2

संवाददाता राजेश ठाकुर जवाली

जिला कांगड़ा लंज में टिप्पर पलटने से चालक की मौत हो गई हादसे की सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। चंदू पेट्रोल पंप के नजदीक लंज से रानीताल की तरफ जा रहा था और अचानक ही बजरी से भरा हुआ टिप्पर और अनियंत्रण होकर पलट गया।

हादसे में चालक हरनाम सिंह 40 बरस गांव गुलाडा तहसील जवाली का रहने वाला था हरनाम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।  लंज पुलिस चौकी प्रभारी हाकम सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

Leave a Comment