skip to content

हिमाचल प्रदेश में करोना के मामलों में लगातार हो रही है बढ़ोतरी !

Updated on:

sfrwi 20


संवाद सहयोगी 

धर्मशाला :-  हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा लगातार बढ़ रहा है। संक्रमितों की संख्‍या 12438 तक पहुंच गई है। प्रदेश में मौजूदा समय में 4458 सक्रिय मामले हैं, जबकि 7826 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। कोरोना से अब तक 124 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार रात तक प्रदेश में 309 मामले सामने आए, जबकि 288 स्‍वस्‍थ हुए। 

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्‍यादा मामले सोलन जिला में 2660 हैं, जबकि कांगड़ा में 1883, सिरमौर में 1547 और मंडी में 1360 हैं।कांगड़ा जिला में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्‍यादा 29 लोगों की मौत हुई है, जबकि शिमला और सोलन में 22-22 लोगों की जान गई है। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का हमीरपुर में एक सात साल की बच्‍ची और महिला कोरोना पॉजिट‍िव पाई गई हैं। मझीण क्षेत्र के जरूंडी की 34 वर्षीय महिला और नादौन के वार्ड नंबर दो की बच्‍ची की रिपोर्ट कोरोना पॉजिट‍िव पाई गई है।

Leave a Comment