ब्यूरो:- सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर। अब आकाशवाणी पर भी आप रोजगार समाचार सुन सकते हैं। रोजाना शाम 4.20 पर प्रसारित होने वाले रोजगार समाचार बुलेटिन में आपको ताजा नौकरियां, परीक्षाओं, रिजल्ट, एडमिशन नोटिस और ट्रेनिंग प्रोग्राम से जुड़ी जानकारी मिल सकेगी। इसके अलावा आपको एक्सपर्ट्स आपके करियर को लेकर आपको सलाह भी देंगे । आकाशवाणी यह ऑडियो कार्यक्रम सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पब्लिकेशन डिविजन के साथ मिलकर शुरू करने जा रहा है।यह कार्यक्रम आकाशवाणी (AIR) के यूट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध होगा।
रोजगार समाचार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का हर सप्ताह प्रकाशित होने वाला एक समाचार पत्र है जिसमें ताजा सरकारी विभागों, रेलवे, बैंक, विश्वविद्यालय जैसी विभिन्न् सरकारी संस्थानों में नौकरियों, ट्रेनिंग प्रोग्राम्स, एडमिशन नोटिस की जानकारी होती है।
अभी तक साप्ताहिक रोजगार समाचार न्यूजपेपर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। आकाशवाणी के इस नए रेडियो कार्यक्रम से रोजगार समाचार उन लोगों तक पहुंचेगा जो न तो इसका ऑनलाइन वर्जन देख पाते हैं और न ही अखबार उन तक पहुंच पाता है।