skip to content

जिला हमीरपुर पुलिस ने चरस के साथ दो युवकों को पकड़ा !

Updated on:

aaazqq 1

 

ब्यूरो 

हमीरपुर :- भोरंज के बडैहर के जंगल में दो युवकों से पुलिस टीम ने 105 ग्राम चरस बरामद की है।  इनमें से एक युवक रोहित कुमार ग्राम हवानी डाकघर भांबला तहसील बलद्वाडा जिला मंडी का रहने वाला है। वहीं दूसरा ऋषि कुमार ग्राम सुलपर डाकघर भांबला तह बलद्वाडा जिला मंडी से है।पुलिस टीम में थाना प्रभारी सीआर चौधरी ने बताया क‍ि पुलिस ने  दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है । भोरंज पुलिस लंबे समय से चरस मामले में सुराग जुटाने में लगी हुई थी। दोनों युवकों  के खिलाफ धारा 20, 29 एनडीपीसी एक्‍ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Comment