skip to content

हिमाचल की इस युनिवेर्सिटी के छात्रों को वैज्ञानिकों के साथ मिलेगा काम करने का मौका !

Updated on:

dfgb 1


करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के केमिस्ट्री विभाग की एमएससी कोर्स  के छात्र अनुरजंन शर्मा, सौरभ ठाकुर व नैनसी पठानिया  सीएसआईआर समर रिसर्च ट्रेनिंग के  लिए चयनीत हुए हैं। इस सीएसआईआर समर रिसर्च ट्रेनिंग के अन्र्तगत  बैंगलोर, हैदराबाद,पुणे, मुबई, नई दिल्ली, कोलकाता, जयपुर आदि अनुसंधान केंद्रों से जुडे़ वैज्ञानिकों के साथ छात्रों को काम करने का अवसर मिलेगा।  इसके साथ में ही यह अनुसंधान प्रोग्राम छात्रों के लिए कई रसायन विज्ञान इंटर्नशिप व जॉब्स भी उपलब्ध करवाता है। इस टे्रनिंग प्रोग्राम के लिए सीएसआईआर यूजीसी एवं एआईसीटीई कई मान्यता प्राप्त सभी राज्यों के विश्वविद्यालयों व काॅलेजों के छात्रों एवं प्रध्यापको से आवेदन आमंत्रित किए थे।

इसे भी पढ़ें:-  हमीरपुर में बढ़ा और कोरोना का ग्राफ चार नए मामले आये सामने!

इससे पहले भी वि.वि. के केमिस्ट्री विभाग की साक्षी शर्मा पंजाब यूनिवर्सिटी चण्डीगढ़ में अपने अनुसंधान में तथा दो छात्राएं भाभा परमाणु केंद्र तमिलनाडु में रिसर्च प्रोजेक्ट के लिए चयनित हुई थी। वि.वि. के लिए यह गर्व की बात है कि पूरे प्रदेश भर से करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय हमीरपुर के छात्रों को इस रिसर्च प्रोग्राम के लिए चयनित किया गया है। वि.वि. प्रशासन व विभाग के प्रोफैसरों ने इन छात्रों को बधाई देते हुए उसके उज्जल भविष्य की कामना की है। केमिस्ट्री विभाग के विभागाध्क्ष डा. कुलदीप कुमार ने बताया कि मौजूदा समय में विभाग में बीएससी ओनर, एमएससी व पीएचडी के कोर्स चल रहे हैं। इन कोर्सज में दाखिला लेने के लिए इच्छुक विद्यार्थी सीपीयू की  वेवसाइट www.cpuh.in पर या मो. न. 8219181535 पर काॅल करके भी रजिस्ट्रेशन की प्रकिªया को पूरा कर सकते हैं।

Leave a Comment