skip to content

गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए चीन के राष्ट्रपति का जलाया पुतला !

Updated on:

vlcsnap 2020 07 04 15h28m12s697 1



संबाददाता हेमलता मंडी:- 
मंडी:- विश्व हिन्दू परिषद् मंडी के सदस्यों ने गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों  के साथ की गयी नापाक  हरकत के लिए चीन देश के खिलाफ अपना रोष जताया वही चीन के राष्ट्रपति का पुतला जला कर अपना विरोध व्यक्त किया और चीन देश के खिलाफ जमकर नारे बाजी की।

विश्व हिन्दू परिषद् जिला मंडी के अध्यक्ष हरमीत सिंह बिट्टू ने लोगो से चीनी सामन का इस्तेमाल न करने के लिए अपील की और कहा की चीन देश को आर्थिक तौर से भी कमजोर बनाना है।

विश्व हिन्दू परिषद् जिला  मंडी के अध्यक्ष हरमीत सिंह बिट्टू


विश्व हिन्दू परिषद् जिला मंडी के सदस्यों ने गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए चीन के खिलाफ नारेबाजी की और चीन देश के राष्ट्रपति का पुतला जलाया |

Leave a Comment