प्रदीप कल्याण नाहन:-
SFD स्टूडेंट फ़ॉर डेवलोपमेन्ट व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नाहन व पौण्टा साहिब इकाई ने आज प्रदेश व्यापी पौधारोपण अभियान में नाहन के समीप जमता रॉड पर रुनजा में 120 व पौण्टा साहिब में अमरगढ़ में 100 पौधे रोपे।
नाहन इकाई ने 11 बजे करीब 10 कार्यकर्ताओं ने वन विभाग के कर्मियों की सहायता से पौधे रोपने शुरू किए व उपयुक्त स्थान पर 120 पौधे रोपे वहीँ पौण्टा साहिब इकाई ने भी अमरगढ़ में 100 के करीब पौधे रोपे ।
ध्यान रहे abvp के ही आयाम sfd स्टूडेंट फ़ॉर डेवलोपमेन्ट पर्यवारण सरंक्षण के कार्यक्रम पर्यावरण के हित मे समय समय पर आयोजन करता आया है।
जमटा के समीप पौधरोपण करते समय प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंशुल शर्मा , ज़िला प्रमुख अरुण , ज़िला संगठन मंत्री पंकज , मनीष सचिन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे