संवाद सहयोगी
प्रदेश में 15 अक्तूबर के बाद शिक्षण संस्थानों को खोलने का फैसला मंत्रिमंडल की बैठक में होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे के बाद आगामी सप्ताह मंत्रिमंडल की बैठक होने की संभावना है। इस बैठक में केंद्र की गाइडलाइन को लेकर प्रस्ताव रखा जाएगा। स्कूल-कॉलेजों को खोला जाना है या नहीं इसका अंतिम फैसला इसी बैठक में होगा।
राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार समारोह में सौ लोग ही रहेंगे मौजूद
पांच अक्तूबर को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार समारोह में 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे। केंद्र सरकार ने 15 अक्तूबर के बाद स्थान की क्षमता के अनुसार 200 लोगों को किसी भी तरह के कार्यक्रम में शामिल होने की मंजूरी दी है। ऐसे में पांच अक्तूबर को विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में सिर्फ 100 लोगों को ही शामिल किया जाएगा।
15 अक्तूबर के बाद प्रदेश में छह माह बाद खुलेंगे सिनेमाघर
प्रदेश में करीब छह माह से बंद सिनेमाहॉल भी 15 अक्तूबर के बाद खुल सकेंगे। 50 फीसदी सीटिंग के साथ थियेटर खोलने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग अलग से एसओपी जारी करेगा।