skip to content

जिला हमीरपुर में ट्रक ड्राइबर भुक्की के साथ पकड़ा, होगी बड़ी कार्यवाई !

Updated on:

qazsw 1





हमीरपुर :-  जिला पुलिस 1 किलो 342 ग्राम भुक्की के साथ ट्रक चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही आगामी जांच शुरू कर दी है।

जिला हमीरपुर पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली जब पुलिस ने मंगलवार सुबह हमीरपुर-हैदराबादलू सड़क पर आरोपी लोगों से भुक्की बरामद करने में कामयाबी हासिल की। पुलिस को पहले ही इसकी सूचना मिली थी कि एक ट्रक में बड़ी मात्रा में भुक्की ले जाई जा रही है। इसी दौरान पुलिस ने लंबलू में नाका लगाया था ।

इस दौरान जैसी वह ट्रक  हमीरपुर से आ रहा था तो पुलिस ने ट्रक को रोका और ट्रक की तलाशी लेनी शुरू कर दी ।इस दौरान पुलिस ने  ट्रक से  1 किलो 342 ग्राम भुक्की बरामद हुई। उधर, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्योवाई शुरू कर दी है। दोनों आरोपियों को शीघ्र ही न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

Leave a Comment