skip to content

ग्राम पंचायत लुधियाड मे किया गया सराहनीय कार्य !

Updated on:

035 1

संवाददाता राजेश ठाकुर जवाली 

जवाली :-  ग्राम पंचायत लुधियाड 5 साल में विकास रूपी किताब में नई इबारत लिखी है महिला प्रधान प्रवीणा देवी के नेतृत्व में समस्त पंचायत प्रतिनिधियों में सात वार्डो वाली पंचायत लुधियाड की आबादी 3200 है जिसमें करीबन 2300 वोटर हैं पंचायत अधिकतर  गलियों में स्टाइल लगाकर पक्की की गई हैं कार्य को अमलीजामा पहनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी  है। पंचायत में विकास कार्य के लिए भरपूर बजट उपलब्ध करवाया है !

अपने कार्यकाल में पंचायत में करीबन 40 लाख का बजट विकास कार्य पर खर्च किया गया है पंचायत में करीबन 450 जॉब कार्ड धारक हैं जिनमें मनरेगा के तहत रोजगार दिया गया हर पंचायत बासी जॉब कार्ड धारक पंचायत प्रधान प्रवीणा देवी की सोच और विकास के जज्बे से काफी खुश हैं और।  और लोगों का कहना है कि समय-समय पर रोजगार दिया गया है!

Leave a Comment