संवाददाता चमन ठाकुर चंबा
चंबा शहर में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के दस मामले सामने आए हैं। इनमें से पंडित जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज चंबा में कार्यरत 53 वर्षीय एक स्वास्थ्यकर्मी सहित चंबा शहर के सुल्तानपुर वार्ड के ओबड़ी मोहल्ला निवासी 44 वर्षीय व्यक्ति, चंबा शहर के लोअर जुलाहकड़ी मोहल्ले में 78 वर्षीय पुरुष व 75 वर्षीय महिला, बीडीओ कार्यालय बालू में 40 वर्षीय पुरुष व 54 वर्षीय महिला कर्मचारी,भराड़ी पंचायत के नदीनाला गांव की 53 वर्षीय महिला, चुवाड़ी की 57 वर्षीय महिला, चुवाड़ी के वार्ड नंबर चार का 20 वर्षीय युवक, चुवाड़ी क्षेत्र के कुड्डी गांव का 32 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित हुए हैं। मंगलवार को दस मामले सामने आने के बाद अब कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 551 पहुंच गई है।