व्यूरो :- करणी सेना हिमाचल प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष चंदेल ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि 6 अक्टूबर को करणी सेना हिमाचल प्रदेश की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक जिला मंडी के नैरचौक में आयोजित की जाएगी। बैठक का स्थान हिमगिरि रिजॉर्ट रखा गया है और बैठक सुबह 11:00 बजे से शाम तक चलेगी। इस बैठक में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू जी विशेष तौर पर उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इस बैठक में करणी सेना के संगठन की रूपरेखा तय की जाएगी और आगामी कार्यक्रमों की रणनीति भी तय की जाएगी! पीयूष चंदेल ने बताया की बैठक में कुछ पदों पर भी विचार किया जाएगा और कुछ नई नियुक्तियां भी की जाएगी! हिमाचल प्रदेश में करणी सेना के साथ खासतौर पर युवा जुड़ा है इसलिए युवाओं के हक के लिए करणी सेना आने वाले समय में पूरे प्रदेश में आवाज उठाएगी और बेरोजगारी के मुद्दे पर करणी सेना अपनी आवाज बुलंद करेगी। चंदेल ने बताया कि इस बैठक में सभी जिला, विधानसभा और प्रदेश के पदाधिकारी आमंत्रित हैं और सभी जिलों के जिलाअध्यक्षो द्वारा कार्यों की रिपोर्ट भी ली जाएगी!
करणी सेना हिमाचल की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक नेरचौक में, पूरी खबर पढ़े !
By Jeevan Utsah
Updated on: