skip to content

सरकारी बस तथा टिप्पर में जबदस्त भिड़ंत !

Updated on:

EXIDANT 1
संवाददाता चमन ठाकुर:-
चम्बा:- तीसा मार्ग पर कियाणी के पास वीरवार दोपहर एक सरकारी बस तथा टिप्पर में टक्कर हो गई। जिससे काफी समय तक मार्ग पर वाहनों का जाम लग गया और आवाजाही ठप रही। इस टक्कर में किसी को कोई क्षति नही पहुंची।
बताया जा रहा है कि बस चंबा से तीसा की तरफ जा रही थी। इस दौरान कियाणी के पास तीसा से चंबा आ रहे टिप्पर के साथ बस टकरा गई। कुछ समय के लिए पहले दोनों वाहन चालकों में बहस हुई, लेकिन बाद में आपसी समझौते के बाद मामला शांत हुआ। इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Leave a Comment