संवाददाता अमित कुमार शाहतलाई
विद्युत उपमंडल शाहतलाई में 33/11kv सब डिवीजन झबोला के अंतर्गत आने वाले11kv फीडरों की मरम्मत के कार्य के लिए ।शाहतलाई, झबोला, दसलेडा , झमराडिया, कोठी,घराण, कोसरिया, बड़ागांव व जडडू गुलजार आदि आसपास के क्षेत्रों में 10 सितंबर सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 3:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी!
यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उप मंडल शाहतलाई नंदलाल शर्मा ने दी। साथ में उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।