1. अभियोग सँख्या 188/20 दिनाँक 18/10/2020 अन्तर्गत्त धारा 341,323,504,506,34 भा०द०स० थाना बड़सर |
यह अभियोग शिकायतकर्ता निवासी गांव टीक्करी घुराला डाकघर लुद्दर महादेव तहसील भोरंज जिला हमीरपुर की शिकायत पर पंजीकृत किया गया | दिनाँक 17-10-2020 को समय करीब 6:00 बजे शाम शिकायतकर्ता अपनी दुकान से घर आ रही थी तो इसके देवर ने इसके साथ गाली-गलोच की व उसकी पत्नी ने रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी, इस मारपीट से इसे चोटें आईं हैं । अभियोग पंजीकृत किया जाकर आगामी अन्वेषण जारी है ।
2. अभियोग सँख्या 223/20 दिनाँक 18/10/2020 अन्तर्गत्त धारा 341,323,504,506,34 भा०द०स० थाना बड़सर |
यह अभियोग शिकायतकर्ता निवासी गांव झलवानी डाकघर नरेली तहसील व जिला हमीरपुर की शिकायत पर पंजीकृत किया गया | दिनाँक 18-10-2020 को समय करीब 7:00 बजे सुवह शिकायतकर्ता मन्दिर से घर आ रहा था तो इसके पड़ोसी व उसके परिवार ने रास्ता रोककर मारपीट की, तथा जान से मारने की धमकी दी, इस मारपीट से इसे चोटें आईं हैं । अभियोग पंजीकृत किया जाकर आगामी अन्वेषण जारी है ।