संवाददाता अमित कुमार घुमारवीं :- अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ खंड घुमारवीं के प्रधान सुरेश चन्देल के नेतृत्व में राज्य कर्मचारी घुमारवीं के प्रधान सुरेश चन्देल के नेतृत्व में राज्य कर्मचारीआहवान पर उपसमंडलाधिकारी घुमारवीं शशी पाल शर्मा के माध्यम से सरकार को सरकार जगाओ अभियान के अंतर्गत ज्ञापन दिया गया।
खंड प्रधान सुरेश चन्देल ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग की गई कि वेतन आयोग की रिपोर्ट को तुरंत लागू करना, पुरानी पेंशन बहाल करना, फ्रिज डी ए बहाल करना, सयुंक्त सलाहकार समिति की बैठक सरकार तुरन्त बुलाए, निजीकरण और ठेका प्रणाली बन्द करे, कर्मचारी और श्रमिक विरोधी नीतियां सरकार बापिस ले, कर्मचारियों और श्रमिकों की बेतन विसंगतियां दूर करे और पूरा बेतन दे। चन्देल ने बताया कि यह मांगे उपमंडलधिकारी घुमारवीं के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा गया। इस अवसर पर खंड महासचिव रंगीला राम ठाकुर, वरिष्ठ उपप्रधान सतीश गौतम, उपप्रधान संजीव शर्मा, संगठन सचिव नीरज कुमार, कपिल देव, ओमी कुमार, जगदीश चंद , मनोज कुमार, सोहन सिंह उपस्थित थे।