skip to content

जिला हमीरपुर के विभिन्न वार्डों में हटाईं कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां !

Updated on:

big 162445 ntainment zone 2new 18

हमीरपुर 17 सितंबर :-  कोरोना संक्रमण के मामले सामने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए जिला की 11 ग्राम पंचायतों के 12 वार्डों और नगर परिषद सुजानपुर के एक वार्ड में संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं मिलने पर इन सभी क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है। जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संंबंध में आदेश जारी कर दिए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।

जिलाधीश ने बताया कि ग्राम पंचायत भोरंज के वार्ड नंबर एक गांव मालियान-सम्मू ताल, नादौन की पनसाई पंचायत के वार्ड नंबर 5 एवं 6 गांव पनसाई, ब्राहलड़ी पंचायत के वार्ड नंबर 2, जलाड़ी पंचायत के वार्ड नंबर 7 गांव हरमंदिर मंडियाला, बड़ा पंचायत के वार्ड नंबर 2 गांव चमराल, कलूर पंचायत के वार्ड नंबर एक गांव कलूर, बड़सर उपमंडल की कलौहन पंचायत के वार्ड नंबर 2 गांव बकरोह, चकमोह पंचायत के वार्ड नंबर 2 गांव चकमोह, हमीरपुर उपमंडल की दड़ूही पंचायत के वार्ड नंबर 2 विकासनगर, बारीं पंचायत के वार्ड नंबर 2 गांव बारीं, नगर परिषद सुजानपुर के वार्ड नंबर एक पौडिय़ां मुहल्ला और पटलांदर क्षेत्र के गांव जगदियाल में कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे।

जिलाधीश ने बताया कि इन सभी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। इन क्षेत्रों में संक्रमण के संभावित मामलों का पता लगाने के लिए एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान भी चलाया गया, लेकिन इस अभियान के दौरान भी संक्रमण का कोई नया मामला नहीं मिला। जिलाधीश ने बताया कि स्थिति की पूर्ण समीक्षा के बाद इन सभी क्षेत्रों से कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां हटा ली गई हैं।

Leave a Comment