skip to content

यहाँ शौचालय पर लटके है ताले झाड़ियाँ दे रही पहरा, आखिर जिम्मेवार कौन !

Updated on:

 Photo 1600859235699 1

चमन ठाकुर चंबा

उपमंडल चुराह के अतंर्गत आते नकरोड़ में सार्वजानिक शौचालय पर लटके तालों के कारण स्थानीय व्यापारियों और लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालात ये है कि यहाँ पर शौचालयों का निर्माण तो करवाया गया है लेकिन इन पर ताले लटके हुए है और इनके आगे कांटेदार झाड़ियों उग आई है। मानो ऐसा प्रतीत होता है की ये झाड़ियाँ इन शोचालयों का पहरा दे रही है। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि यहाँ पर शौचालय तो बन चुका है लेकिन यहां पर शौचालय में ताले लगे हुए हैं । चारों तरफ झाड़ीयां और कांटे उग चुके है । यहां पर जितने भी लोग आते हैं आते जाते हैं सबको यहां पर शौचालय में जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । वहीँ व्यपारियों को भी खुले में शौच करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। लोगों ने बताया कि यहां पर आने वाली महिलाओं को शौचालय बंद होने के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जबकि दुकानदारों को अपनी दुकानों को छोड़ कर काफी दूर शौच करने के लिए जाना पड़ता है ।

उन्होंने प्रशासन से गुहार है लगाई है कि इन शौचालयों के तालों को जल्द खुलवाया जाए और इनमें पानी की उचित व्यवस्था कर इने सुचारू रूप से चलाया जाए ।

Leave a Comment