ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना से चार और मरीजों ने दम तोड़ दिया। कांगड़ा जिला में कोरोना से दो मरीजों की मौत हो गई। वहीं हमीरपुर के सुजानपुर में 53 वर्षीय व्यक्ति और ऊना में 71 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है। शिमला में आईजीएमसी अस्पताल में 59 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं राज्य में मौत का कुल आंकड़ा 88 तक पहुंच गया है।
अब तक हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 9,972 तक पहुंच गया है। इनमें से 6,167 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है, जबकि 3,704 एक्टिव केस हैं।