skip to content

जिला मुख्यालय नाहन के कंटेनमेंट जोन में राशन वितरित किया !

Updated on:

WhatsApp2BImage2B2020 07 222Bat2B6.39.472BPM 1



प्रदीप कल्याण नाहन:-
दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा स्थापित किए गए दशमेश रोटी बैंक ने जिला मुख्यालय नाहन के कंटेनमेंट जोन में राशन वितरित किया है। इस दौरान  कंटेनमेंट जोन में करीब 500 किटें राशन की वितरित की गई। साथ ही 5 क्विंटल दूध भी बांटा गया। सोसायटी के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने बताया कि दशमेश रोटी बैंक ने मंगलवार को दशमेश रोटी बैंक द्वारा 500 किटें राशन की, जिसमें आटा, दाल, चिन्नी, नमक व रिफाइंड आदि शामिल था  वितरित किया है। 
इसके अलावा  कंटेनमेंट जोन में  5 क्विटंल दुध भी वितरित किया गया है।  इस दौरान अवकाश सिंह सोनी, सतपाल सिंह, मंगा सिंह,  पपिंद्र सिंह, दिपु सिंह, सेठी सिंह, छोटु सिंह,अरविंद्र सिंह, रणधीर सिंह, दलीप सिंह आदि आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment