थाना कालाअंब के तहत पुलिस ने 250 ग्राम गांजा बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कालाअंब पुलिस टीम सुकेती में गश्त पर तैनात थी। इस दौरान गुप्त सूचना का आधार पर पुलिस ने कमल निवासी वार्ड नंबर 5 नारायण गढ़, हरियाणा के कब्जा से 250 ग्राम गांजा बरामद किया गया। इस पर आरोपी कमल के विरुद्ध पुलिस थाना कालाअंब में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है।
--Advertisement--