ब्यूरो
नादौन :- त्योहारी सीजन शुरू होते ही खाद्य सुरक्षा विभाग ने जिले में खाद्य पदार्थों की जांच और स्वच्छता निरीक्षण शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में वीरवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी मधु बाला की अगुवाई में मोबाइल वैन टीम ने नादौन उपमंडल की दुकानों में दबिश देकर खोये के सैंपल उठाए हैं। इन सैंपलों की जांच मोबाइल वैन में की गई। हालांकि, ये 12 सैंपल मानकों पर खरे उतरे हैं, लेकिन विभागीय मोबाइल वैन में एक साथ परिणाम मिलने से दुकानदारों में भी हड़कंप है।
जिला के अन्य हिस्सों में भी पूर्व में मोबाइल वैन से सैंपल जांचे गए हैं। हाल ही में भोटा में दूध का एक सैंपल फेल भी हुआ है।त्योहारी सीजन में मिठाइयों, खाद्य पदार्थों की दुकानों में विभागीय टीमें औचक निरीक्षण करेंगी।जबकि दुकानों व मिठाई कारखानों में स्वच्छता संबंधी औचक निरीक्षण भी विभागीय टीमें करेंगी। मिठाइयों में रंग और अन्य मिलावट करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई होगी। बीते वर्ष भी आधा दर्जन से अधिक मिठाइयों के सैंपल फेल हुए थे।
इस बार कोरोना के मद्देनजर भी सैनिटाइजेशन पर विशेष ध्यान रहेगा। कार्यकारी सहायक आयुक्त फूड एवं सेफ्टी हमीरपुर अरुण चौहान ने कहा कि मोबाइल वैन में नादौन क्षेत्र में खोये के 12 सैंपल जांचे गए हैं। सभी सैंपल ठीक निकले हैं। त्योहारी सीजन में निरीक्षण किए जाएंगे। खाद्य पदार्थ मानकों पर खरे न उतरने पर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।