skip to content

स्वारघाट मे कार्यरत एक पुलिस कर्मी आया कोरोना पॉजिटिव !

Updated on:

kjljkk 1

संवाददाता अमित कुमार घुमारवीं :-

जिला बिलासपुर में पुलिस थाना स्वारघाट मे कार्यरत एक पुलिस कर्मी पॉजिटिव आया है।पुलिस कर्मी की उम्र 25 वर्ष है।जो गांव डाबरा जिला कुल्लू का रहने वाला है ।पुलिसकर्मी गरामोड़ पुलिस बैरियर पर ड्यूटी दे रहा था ।पुलिस कर्मी के करोना पॉजिटिव आने के बाद स्वारघाट थाना के  पुलिसकर्मी जो बैरियर पर ड्यूटी दे रहे थे। उन सबको कवांरटाइन कर दिया गया है,और उन सब के टेस्ट होंगे। 

स्वारघाट थाना को हैतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है।सबंधित थाने के कार्य की गतिविधियों को कोट थाना में सुनिश्चित किया गया है। उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जो पुलिस कर्मी पॉजिटिव आया है। उसे कोविड आयुर्वेदिक अस्पताल चांदपुर ले जाया गया है ।

Leave a Comment