skip to content

अब हिमाचल में ही उपलब्ध होगी आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस जैसी अन्य ट्रेनिंगस !

Updated on:

what is artificial intelligence 1

करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश केे कंप्यूटर र्साइंस विभाग द्वारा 13 जुलाई 2020 से समर इंटर्नशिप प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है।  यह प्रोग्राम आनलाइन माइक्रोसाफ्ट टीम एप के माध्यम से करवाया जाएगा। सामान्यतः हर वर्ष विद्यार्थी गर्मी की छुट्टियों में 4 से 6 सप्ताह तक विभिन्न कंपनीज़ में इंटर्नशिप के लिए जाते हैं तथा कंप्यूटर साइंस के विषय में आधुनिक व नई तकनीकों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
परंतु इस वर्ष कोविड़-19 महामारी के चलते विद्यार्थियों के लिए चण्डीगढ़, दिल्ली जैसी महानगरों में जाना मुश्किल है। अतः इसी बात को ध्यान में रखते हुए कंप्यूटर साईंस विभाग के प्रोफेसरों ने इस बार समर इंटर्नशिप विश्वविद्यालय में ही कम से कम मूल्य पर करवाने का निर्णय लिया है। कंपयूटर साईस विभाग के विभागाध्यक्ष इंजि. हाकम सिंह ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि विभाग इसी महीने आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, एंड्राइड एप्लीकेशन डेबलपमेंट, डिजिटिल मार्केटिंग तथा डाटा साइंस एडं प्रोग्रामिंग जैंसे आधुनिक विषयों पर ट्रेनिंग करवाएगा। 

उन्होंने यह भी बताया कि यह ट्रेनिंग प्रोग्राम केवल सीपीयूएच के विद्यार्थी ही नहीं बल्कि पूरे हिमाचल का कोई भी छात्र इस प्रोग्राम का हिस्सा बन सकता है। उन्होंने कहा कि छात्रों को इस कोविड-19 के समय में उज्जवल एवं सुरक्षित भविष्य ही विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है। इस इंटर्नशिप प्रोगा्रम में भाग लेने के लिए किसी भी काॅलेज व विश्वविद्यालय का छात्र मो. न. 9817009053 या ईमेल  [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment