skip to content

वनमंत्री भरमौर के घराड़ू व चोली में ईको पार्क की रखेंगे आधारशिला !

Updated on:

IMG 20200814 WA0009 1

चमन ठाकुर चंबा
जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में वन व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया 16 अगस्त रविवार को घराड़ू वन बीट में इको पार्क, साथ में ही वन परिक्षेत्र त्रेहटा होली के तहत चोली इको पार्क की आधारशिला भी घराडू में ही रखेंगे।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह ने कहा कि वन मंत्री 15 अगस्त शाम को भरमौर पहुंचेंगे रात्रि ठहराव भरमौर में ही होगा।

16 अगस्त को सुबह 11 बजे मिनी सचिवालय भरमौर के सभागार भवन में वन मंत्री विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विकासात्मक कार्यों को लेकर साधारण बैठक करेंगे तदोपरांत घराड़ू में इको पार्क की आधारशिला रखेंगे। दोपहर बाद वह कालाटॉप के लिए रवाना हो जाएंगे।

जिला क्षेत्र भरमौर उपमंडल में वन व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया 16 अगस्त रविवार को घराड़ू वन बीट में इको पार्क, साथ में ही वन परिक्षेत्र त्रेहटा होली के तहत चोली इको पार्क की आधारशिला भी घराडू में ही रखेंगे।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह ने कहा कि वन मंत्री 15 अगस्त शाम को भरमौर पहुंचेंगे रात्रि ठहराव भरमौर में ही होगा।

16 अगस्त को सुबह 11 बजे मिनी सचिवालय भरमौर के सभागार भवन में वन मंत्री विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विकासात्मक कार्यों को लेकर साधारण बैठक करेंगे तदोपरांत घराड़ू में इको पार्क की आधारशिला रखेंगे। दोपहर बाद वह कालाटॉप के लिए रवाना हो जाएंगे।

Leave a Comment