संवाददाता अमित कुमार घुमारवीं
15 सितंबर को कंदरौर के पास टैक्सी चालक की मदद करने वाले ट्रक चालक देविंद्र सिंह को आज खाद्य एवम नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने सम्मानित किया। ट्रक चालक को यह सम्मान उसकी बहादुरी के लिए दिया गया। अगर ट्रक चालक टैक्सी चालक की मदद नहीं करता तो पुलिस भी टैक्सी चालक के हत्यारों के पास ना पहुंच पाती ।ट्रक चालक की वजह से ही पुलिस ने 8 घंटों के अंदर आरोपियों को हिरासत में ले लिया था।
आज घुमारवीं में अपने प्रवास के दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने ट्रक चालक देविंद्र सिंह को ₹5000 देकर सम्मानित किया और उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की। राजेंद्र गर्ग ने कहा कि देविंद्र सिंह ने जिस बहादुरी के साथ टैक्सी चालक की सहायता की थी। वह काबिले तारीफ है । सभी लोगों को एक दूसरे की संकट के समय सहायता करनी चाहिए, ताकि इंसानियत कायम रह सके।
ट्रक चालक देविंद्र सिंह ग्राम पंचायत डंगार गांव पट्टा का निवासी है ।15 सितम्बर की रात्रि को जब कांगड़ा की तरफ जा रहा था। तो कंदरौर पुल के पास उन्होंने एक घायल टैक्सी चालक की मदद करके एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाया था ।ट्रक चालक की मदद से ही पुलिस आरोपियों तक पहुंच पाई थी।इससे पहले बिलासपुर पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने भी ट्रक चालक को प्रशस्ति पत्र व ₹5000 देकर सम्मानित किया था।