skip to content

नालागढ़ में दुकानदार और सफाई कर्मी के बीच हुई मारपीट !

Updated on:

Photo 1601352342880 1

ब्यूरो

सोलन के नालागढ़ में सोमवार सुबह सफाई कर्मियों व दुकानदार के बीच हुई झड़प मारपीट में बदल गई। दोनों गुटों ने तेजधार हथियार चलाए और पत्थरबाजी की। इस झड़प में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके बाद सफाई कर्मियों ने शहर के बीच बाबा बर्फानी चौक पर गाड़ियों में भरा कूड़ा पलट दिया। इसका लोगों ने विरोध किया तो मामला और बिगड़ गया। अधिकारियों ने दोनों गुटों को समझाने का प्रयास किया लेकिन कोई भी मानने को तैयार नहीं हुआ। इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने घायलों का मेडिकल करवाकर दोनों गुटों की ओर से आई शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।

घटना सुबह 9:00 बजे की है जब दुकानदार चेतन और मंगत राय अपनी दुकान खोल रहे थे। इस बीच एक सफाई कर्मी स्कूटी से जा रहा था। सफाई कर्मी की स्कूटी एक युवती से टकरा गयी। दुकानदार ने उसे आराम से चलने को कहा जिस पर दोनों में बहस हो गई। बहस गालीगलौज और हाथापाई तक पहुंच गई। बाद में सफाई कर्मी वहां से चला गया लेकिन पांच मिनट बाद अपने डेढ़ दर्जन से अधिक परिजनों को लेकर आ गया। इन लोगों ने दोनों दुकानदार चेतन और मंगत राय को साथ मारपीट शुरू कर दी। जैसे ही मारपीट शुरू हुई तो बाजार के कई दुकानदार इकट्ठे हो गए और सफाई कर्मियों पर टूट पड़े। दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी और डंडे बरसाए गए।

तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे और दोनों गुटों को समझने का प्रयास किया। उनके न मानने पर मामला पुलिस के ओआस पहुंच गया। तहसीलदार ने कहा कि दोनों गुटों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Comment