skip to content

अवैध खनन माफिया पर पुलिस ने कसा शिकंजा !

Updated on:

11221 1


ब्यूरो 

काँगड़ा  :-  एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन के निर्देशानुसार कोटला पुलिस ने अवैध खनन माफिया पर शिकंजा कसा है। अवैध खनन करने पर पुलिस अब तक कई वाहन चालकों के चालान कर चुकी है। बावजूद इसके खनन माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। ऐसे में अब पुलिस और भी ज्यादा सख्त हो गई है। रविवार को कोटला पुलिस की टीम ने एएसआई संजय शर्मा के नेतृत्व में देहर खड्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस टीम ने अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चालान काट कर 57,200 रुपये जुर्माना वसूला।

कोटला में एक जेसीबी संचालक को 50,000 रुपये का जुर्माना और टिपर का 7200 रुपये जुर्माना किया गया। डीएसपी ज्वाली ओंकार सिंह ने कहा कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ पुलिस की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और पुलिस इस मामले में सख्त से सख्त कदम उठाएगी।

Leave a Comment