skip to content

कब तक बंद रहेगा रंगस-रैल मार्ग पर वाहनों की आवाजाही जानिए इस खबर में !

Updated on:

a2Broad block 1

हमीरपुर 11 अगस्त:- सुदृढ़ीकरण कार्य के चलते तीन किलोमीटर लंबी रंगस-रैल सडक़ पर वाहनों की आवाजाही 15 सितंबर तक बंद रहेगी। जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

मोटर वाहन अधिनियम के तहत आदेश जारी करते हुए जिलाधीश ने बताया कि मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य के चलते रंगस-रैल सडक़ पर 15 सितंबर तक यातायात बंद किया जा रहा है। इस दौरान वाहन चालक रैल-फतेहपुर वाया भूंपल-सदवां सडक़ से या सासन-पुतडिय़ाल मार्ग से आवाजाही कर सकते हैं। जिलाधीश ने सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।

Leave a Comment