skip to content

टिहरी पंजीण रच्छेड़ा सड़क का किया गया शिलान्यास !

Updated on:

Photo 1603598515948 1

संवाददाता अमित कुमार शाहतलाई

झंडूता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जीत राम कटवाल ने शनिवार को चार करोड़ से निर्मित होने वाली टिहरी पंजीण रच्छेड़ा सड़क का भूमि पूजन किया तथा ग्राम पंचायत जांगल में 15 लाख नवनिर्मित भवन स्वास्थ्य उपकेंद्र बलड़ा का उद्घाटन किया। इसके उपरांत विधायक ने ग्राम पंचायत जांगल के गांव खुड़ाई व सलासी के लोगों की समस्याओं सुनी। इस अवसर उन्होंने सभी समस्याओं का निपटारा मौके किया। विधायक ने बताया कि विधानसभा झंडूता में प्राथमिकता सड़कों को दी जा रही है जिस क्षेत्र में सड़क पहुंच जाती है, उस क्षेत्र का विकास तीव्र गति से होता है। नई सड़कों के निर्माण तथा सड़कों को पक्का करने के लिए धनराशि स्वीकृति करवाई जा रही है।

उन्होंने गेहड़वीं क्षेत्र के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि गेहड़वीं क्षेत्र की सड़कों पर 25 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। समोह से गेहड़वीं थुरान सड़क के नवीनीकरण व सुधारी करण पर 10 करोड़ खर्च किए जाएंगे। इसमें सड़क को चौड़ा, पक्का, टायरिंग तथा नालियों का निर्माण किया जाए। जिसका लाभ स्थानीय लोगों के साथ-साथ गुग्गा मंदिर आने बाले श्रद्धालुओं को भी मिलेगा। 

उन्होंने बताया कि 4 करोड़ रुपए से थुराण समलेटा ऋषिकेश सड़क को नाबार्ड के अंतर्गत पक्का, टायरिंग, पुलियों तथा नालियों का निर्माण किया जाएगा।  3 करोड़ 11 लाख रुपए से तंयुर, गूलानी चिकनाघाट सड़क का निर्माण कार्य जारी है। एक करोड़ 39 लाख रुपए थुराण से पोली सड़क पर खर्च किए जा रहे हैं। सलासी से हीरापुर सड़क पर दो करोड़ 50 लाख रुपए स्वीकृत करवाए। उन्होंने कहा कि गेहहवीं क्षेत्र में सभी सड़कों का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया जाएगा और यह सड़कें जल्द ही तैयार होकर लोग को समर्पित कर दी जाएगी। उन्होंने इस क्षेत्र के लोगों बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करने के लिए एक करोड़ 41 लाख रुपए से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऋषिकेश के भवन के निर्माण के लिए स्वीकृति करवाए।

Leave a Comment