प्रदीप कल्याण नाहन
नाहन 20 अक्तूबर :- किसी भी प्रकार की आपदा न्यूनीकरण में गैर सरकारी संगठन की भूमिका अहम होती है क्योकि गैर सरकारी संगठन के सदस्य जिला के हर क्षेत्र के लोगो से सीधे तौर पर जुडे होते है यह वाक्य अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने जिला अंतर अभिकरण समूह की वार्षिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
इस बैठक मेें अतिरिक्त उपायुक्त ने आपदा के समय गैर सरकारी संगठनों की बढती भूमिका से सदस्यों को अवगत करवाया। बैठक में उन्होेने कोरोना महामारी के दौरान लोगो को जागरूक करने व राहत पहूचाने के लिए गैर सरकारी संगठनों के सहयोग की सराहना की। उन्होने कहा कि अभी भी कोरोना समाप्त नहीं हुआ है और लोग कोरोना की आपदा को नजर अदांज करने लगे है ऐसे समय में जिला अंतर अभिकरण समूह के सदस्यो की भूमिका और अहम हो जाती है जिससे वह जिला वासियो को और जागरूक करने का प्रयास करे ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके ।
इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला अंतर अभिकरण समूह के सदस्यों को आगामी पांच वर्षाे में आपदा न्यूनीकरण के बारे में लोगो को प्रशिक्षिण देने व जिलावासियों को जागरूक करने के लिए उनके लक्ष्यों का ब्यौरा मांगा। इसके अतिरिक्त सभी गैर सरकारी संगठनो को प्रशासन के साथ तालमेल बिठाकर कार्य करने व योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होने औद्योगिक क्षेत्रों में रासायनों के भण्डारण से होने वाले खतरों एंव नुकसान से लोगो को जागरूक करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने प्रशिक्षण प्राप्त गैर सरकारी संगठन के सदस्यो को जमीनी स्तर पर अन्य लोगो को आपदा के समय में बचाव व राहत कार्यो के लिए प्रशिक्षण देने के भी निर्देश दिये।
अतिरिक्त उपायुक्त ने समर्थ-2020 जागरूकता अभियान के दौरान एनजीओ को सक्रिय भूमिका निभाने के लिए आभार व्यक्त किया।इस बैठक में कफोटा से शारदा गैर सरकारी संगठन के मदन दत शर्मा, आसरा एनजीओ शिलाई, पापन एनजीओ संगडाह, रेडक्रास सोसायटी सिरमौर, सीरॉक एनजीओ माजरा, क्रिसैन्ट एजीओ पांवटा साहिब के सदस्यो के अतिरिक्त अन्य गैर सरकारी संगठन के सदस्यों ने भाग लिया।