skip to content

दुनाली-ढाला मार्ग पर हुआ बड़ा सड़क हादसा !

Updated on:

 

Photo 1602906512264 1

चमन ठाकुर चंबा

जिला चम्बा के उपमंडल भरमौर के तहत दुनाली-ढाला मार्ग पर शुक्रवार देर शाम एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार व्यक्तियों को मामूली चोटें आई हैं। मृतक की पहचान 49 वर्षीय पप्पू पुत्र रत्न चंद निवासी गांव गुवाड़ी पंचायत गैहरा के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शुक्रवार देर शाम पांच व्यक्ति कार में सवार होकर दुनाली से ढाला की ओर जा रहे थे। खलौट कैंची मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर पुलिस चौकी गैहरा में हादसे की सूचना दी। कुछ देर बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। गुवाड़ी गांव के पप्पू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और बाकी को मामूली चोटें आई। पुलिस ने मौके पर लोगों के बयान कलमबद्ध किए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतक लोक निर्माण विभाग में बेलदार बताया जा रहा है। हादसे की पुष्टि पुलिस अधीक्षक एस अरुल कुमार ने की है।

Leave a Comment