इंदौरा:- हिमाचल प्रदेश में लाख कोशिशों के बावजूद भी नशे का कारोबार नहीं थम रहा है। दूसरी तरफ यदि गौर किया जाए तो हिमाचल प्रदेश में युवा पीढ़ी जिस तरह से नशे की तरफ बढ़ रही है। वह पूरे समाज के लिए चिंता का विषय है। स्कूलों, कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे नशे की तरफ़ जिस तरह से प्रेरित हो रहे हैं वह किसी से भी छुपा हुआ नहीं है।
हालांकि पुलिस लगातार प्रयास कर रही है कि नशाखोरों को इस कारोबार में लिप्त होने से रोका जाए किंतु फिर भी किसी न किसी तरीके से नशाखोर नशे को पहुंचाने में कामयाब हो ही जाते हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में सामने आया है। जिसके तहत पंजाब के साथ लगे बॉर्डर जिला कांगड़ा डमटाल पुलिस थाना के तहत पुलिस ने चिट्टे के साथ तीन युवकों और एक युवती को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के लिए बता दें कि गिरफ्तार युवती सिविल इंजीनियरिंग करने के बाद अब आईएएस की कोचिंग चंडीगढ़ में ले रही है। चारों आरोपी चिट्टे की खेप व नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने इनसे 8.38 ग्राम चिट्टा व 1102 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं।
गिरफ्तार युवकों मे एक युवक शाहपुर के द्रम्मण, एक प्रेई व एक भटेच्छ का निवासी है, जबकि युवती धर्मशाला के चैतडू की बताई जा रही है।
डीएसपी नूरपुर डॉ. साहिल अरोड़ा ने बताया चार आरोपि नशे के साथ पकड़े गए हैं, जिनमें तीन युवक और एक युवती भी शामिल हैं। पकड़े गए चारो आरोपि अच्छे परिवार से संबंध रखते हैं। पकड़ी गई युवती सिविल इंजीनियरिंग कर चुकी है व अभी चंडीगढ़ में आइएएस की कोचिंग ले रही है। आज इन्हें इंदौरा कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है!