प्रदीप कल्याण नाहन
नाहन:- श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने बताया कि पिछले महीने देश की सीमा पर मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हुए शहीद सैनिक प्रशांत ठाकुर को हिमाचल सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करने के बारे उन्होंने विधानसभा में सरकार के समक्ष सदन में इस मुद्दे को उठाया। विधायक विनय कुमार ने कहा कि हमारे रेणुका के वीर शहीद प्रशांत ठाकुर ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देकर अपने प्राणों की आहुति दी है और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने के बाद भी यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हिमाचल सरकार द्वारा वीर शहीद सैनिक के परिवार को किसी भी प्रकार की कोई आर्थिक मदद का ऐलान नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि रेणुका विधानसभा क्षेत्र का जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्होंने इसके बारे में विधानसभा में सदन पटल पर प्रश्न सरकार से समक्ष रखा। विनय कुमार ने कहा कि उन्होंने सरकार को अपने प्रश्न में लिखा है कि हमारे वीर शहीद सैनिक प्रशांत ठाकुर के परिवार को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाए तथा शहीद सैनिक स्वर्गीय प्रशांत ठाकुर की यादगार में किसी सडक़ या स्कूल का नाम रखने की घोषणा की जाए। उन्होंने कहा कि सदन में प्रश्न पूछने के बाद ही सरकार ने शहीद प्रशांत ठाकुर के परिवार को 15 लाख मुआवजा देने की सदन पटल पर बात कही है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार को यह कार्य बहुत पहले कर देना चाहिए था तथा शहीद के परिवार को सांत्वना देने के साथ.साथ सरकारी नौकरी का प्रावधान व अन्य आर्थिक मदद जल्दी की जानी चाहिए थी । लेकिन जब हमने विधानसभा में प्रश्न उठाया उसके बाद ही सरकार हरकत में आई है। विधायक विनय कुमार ने कहा कि जल्द ही शहीद वीर सैनिक प्रशांत ठाकुर की यादगार में किसी सडक़ या स्कूल का नाम की घोषणा करने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा ताकि हमेशा के लिए वीर शहीद सैनिक को याद किया जाएगा।