skip to content

पर्यावरण संरक्षण को सरकार ने शुरू की है अनेक योजनाएं -राम स्वरूप शर्मा !

Updated on:

ramswaroop 1


संवाददाता हेमलता मंडी :- 

लोकसभा क्षेत्र से सांसद राम स्वरूप शर्मा ने जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा की उपस्थिति में जोगिन्दर नगर के कमेहड़ में जोगिन्दर नगर-सरकाघाट-घुमारवीं सडक़ तथा लडभड़ोल के चल्हाणू-गोलवां सडक़ पर पन्तेहड़ गांव में पौध रोपण किया। इस दौरान उन्होने 200 औषधीय, सजावटी एवं जंगली पौधों का रोपण किया। जिनमें आंवला, हरड़, बेहड़ा, पज्जा, बेल पत्र व तेज पत्र इत्यादि पौधे शामिल हैं।

इस मौके पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए सांसद राम स्वरूप शर्मा ने इस वर्ष जोगिन्दर नगर लोक निर्माण विभाग मंडल के अंतर्गत सडक़ों के किनारे लगभग चार हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा है। उन्होने बताया कि अबतक लगभग 3200 पौधों का रोपण कर लिया गया है जिनमें आज रोपित किये गए 200 पौधे भी शामिल हैं।

राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को बल देने के लिए सरकार ने अनेक योजनाएं शुरू की हैं जिनके सार्थक परिणाम सामने आए हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने एक बूटा बेटी के नाम योजना शुरू की है जिसके तहत नवजात बेटी के जन्म लेने पर पौध रोपण किया जाता है। उन्होने क्षेत्र के साथ-साथ प्रदेश के लोगों से पर्यावरण संरक्षण को जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने का आहवान किया है। उन्होने कहा कि पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी हमारा आने वाला कल सुरक्षित रह पाएगा।

सांसद ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास ही देश को आगे ले जाने का मूल मंत्र हैं। नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है। उन्होने कहा कि जोगिन्दर नगर विस क्षेत्र में भी सभी के आपसी सहयोग का परिणाम है आज यह क्षेत्र मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर के मार्गदर्शन में विकास की नई इबारत लिख रहा है। मुख्य मंत्री के आशीर्वाद के कारण ही आज जोगिन्दर नगर विस क्षेत्र में पिछले 40 वर्षों के रूके हुए विकास कार्यों को मात्र अढ़ाई वर्ष में ही अमलीजामा पहनाया है तथा आने वाले समय में विकास को ओर गति प्रदान की जाएगी। 

उन्होने कहा कि जोगिन्दर नगर में जल्द ही एचआरटीसी का डिपो मूर्तरूप लेने वाला है। साथ ही कहा कि मकरीड़ी में नई उप तहसील का तोहफा क्षेत्रवासियों को दिया है जिससे इस क्षेत्र के लोगों को राजस्व संबंधी कार्यों को लेकर घर-द्वार सुविधा सुनिश्चित हुई है। इसके अलावा लडभड़ोल में आईटीआई तथा चौंतड़ा में जलशक्ति मंडल कार्यालय को खोला गया है। उन्होने गोलवां पंचायत के लिए 12 सोलर लाइट्स देने की भी घोषणा की।

prakash2Brana 1

इस मौके पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हिमाचल प्रदेश पूरे देश भर में अग्रणी है। उन्होने कहा कि अकेले जोगिन्दर नगर वन मंडल के अधीन इस वर्ष लगभग डेढ़ लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। रक्षा क्षेत्र में सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत को बल देने के लिए दिए गए 50 हजार करोड़ रूपये के पैकेज तथा 101 रक्षा सामान के आयात को प्रतिबंधित करने के निर्णय को एक ऐतिहासिक कदम करार दिया। आत्मनिर्भर भारत के स्वप्र को साकार करने के लिए सभी लोगों से स्वयं व देश में तैयार की हुई वस्तुओं के इस्तेमाल पर बल दिया। जोगिन्दर नगर विस क्षेत्र के विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान समय इस क्षेत्र का एक बेहतरीन दौर है तथा मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर के आशीर्वाद व सांसद राम स्वरूप शर्मा के सहयोग से इस क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं रखी जाएगी।

उन्होने कोरोना काल के इस दौर में लोगों से पर्याप्त सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा घर से बाहर निकलते वक्त फेस मास्क का इस्तेमाल करने का भी आहवान किया ताकि इस वैश्विक महामारी को जल्द से जल्द खत्म किया जा सके। इस मौके पर वन मंडलाधिकारी राकेश कटोच, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग बीएम ठाकुर, नायब तहसीलदार पूर्ण चंद कौंडल, नगर पार्षद जोगिन्द्र पांडे, तुलसी राम, इंद्र सिंह ठाकुर, विजय, बिटटू राम, राकेश जम्वाल, अरूण बरठा, सुरेश राणा, सरिता, मीरा देवी, राजीव राठौर, दान सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment