1.अभियोग सँख्या 105/20 दिनाँक 12-10-2020 अन्तर्गत्त धारा 325 भा0द0स0 थाना सुजानपुर ।
यह अभियोग शिकायतकर्ता महिला निवासी गाँव व डाकघर चमयाणा तहसील सुजानपुर जिला हमीरपुर की शिकायत पर पंजीकृत किया गया । दिनाँक 08-10-2020 को शिकायतकर्ता के देवर ने इसे व इसके पति के साथ मारपीट की जिसपर इसकी बाजू में चोटें आईं । अभियोग पंजीकृत किया जाकर आगामी अन्वेषण जारी है ।
2.अभियोग सँख्या 176/20 दिनाँक 12-10-2020 अन्तर्गत्त धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 थाना बड़सर ।
यह अभियोग शिकायतकर्ता निवासी गाँव सूदर डाकघर दख्योड़ा तहसील ढटवाल (बिझड़ी) जिला हमीरपुर की शिकायत पर पंजीकृत किया गया । दिनाँक 12-10-2020 को समय 03.20 बजे दिन जब यह नण्डल के पास पहुँचा तो गाँव जबली को दो ब्यक्तियों ने इसकी बाईक को रोककर इसके साथ मारपीट, गाली-गलोच व जान से मारने की धमकियां दीं । इस मारपीट से इसे चोटें आईं हैं जिसपर उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया जाकर आगामी अन्वेषण जारी है ।
3.अभियोग सँख्या 195/20 दिनाँक 12-10-2020 अन्तर्गत्त धारा 188,269,270 भा0द0स0 व धारा 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम थाना भोरंज ।
यह अभियोग उप-मण्डल दण्डाधिकारी(ना0) भोरंज के आदेशानुसार पंजीकृत किया गया । दिनाँक 11-10-2020 को उत्तर प्रदेश के दो प्रवासी ब्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिन्हें गृह संगरोध की हिदायत की गई थी । लेकिन उक्त दोनों ब्यक्ति दिनाँक 12-10-2020 को गृह संगरोध की उलंघना करते हुए अपने किराए के कमरा धमरोल से अचानक बिना किसी सूचना के भाग गए हैं । अभियोग पंजीकृत किया जाकर आगामी अन्वेषण जारी है ।
4.अभियोग सँख्या 177/20 दिनाँक 12-10-2020 अन्तर्गत्त धारा 279,337 भा0द0स0 थाना बड़सर ।
यह अभियोग शिकायतकर्ता निवासी गाँव जबली डाकघर धंगोटा तहसीव बिझ़ड़ी जिला हमीरपुर की शिकायत पर पंजीकृत किया गया । दिनाँक 12-10-2020 को समय करीब 03.30 बजे दिन जब यह धंगोटा से सूद्र की ओर अपने भाई के साथ मोटर साईकल पर जा रहा था तो सामने से एक मोटर-साईकल चालक तेज रफ़तारी से आया और इसके मोटर साईकल को गलत दिशा में आकर टक्कर मार दी । इस हादसा से शिकायतकर्ता व उसके भाई को चोटें आईं हैं । अभियोग मे अन्वेषण जारी है ।