skip to content

डॉक्टर पर मरीज को थप्पड़ मारने का आरोप, जानिए पूरी खबर !

Updated on:

AAAA2Bhospital 1

संवाददाता निकिता शर्मा :-

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के एक डॉक्टर पर मरीज को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है। महिला थाना सोलन में मामला दर्ज हुआ है। अस्पताल में सही तरीके से उपचार न मिलने की शिकायत रोगी के स्वजनो ने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना के नंबर पर की थी। 

आरोप है कि इसके बाद डॉक्टर ने गुस्से में आकर रोगी को थप्पड़ मार दिया। महिला थाना सोलन के अनुसार सोमवार शाम राजगढ़ से एक रोगी को लेकर स्वजन क्षेत्रीय अस्पताल सोलन लाए थे। अस्पताल में काफी समय बीत जाने के बाद भी रोगी का कोई उपचार नहीं हो रहा था। इसके बाद स्वजनों ने शिकायत कर दी। 

रोगी के स्वजनों का कहना है कि इस घटना के बाद चिकित्सक ने मरीज को आइजीएमसी रेफर भी कर दिया। एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने बताया कि अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। वहीं क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के एमएस डॉ. अशोक हांडा ने बताया कि रोगी को आइजीएमसी शिमला रेफर किया गया है।

Leave a Comment