चमन ठाकुर चंबा
भरमौर उपमंडल की दूरदराज ग्राम पंचायत कुगति में स्प्रिंकलर और ड्रिप सिंचाई योजना के तहत खेती व बागवानी को शामिल करने के लिए जल्द ही कार्य योजना तैयार की जाएगी इसके लिए प्रशासन द्वारा कवायद तेज कर दी गई है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पी पी सिंह ने बैठक के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा के दौरान कहा कि खेती व बागवानी के लिए लोगों को सिंचाई के लिए वर्षा की निर्भरता को न्यूनतम स्तर पर करने हेतु स्प्रिंकलर और टपक सिंचाई योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए संसाधन जुटाने के लिए प्रस्ताव सरकार को स्वीकृति हेतु भेजा जाएगा।
उन्होंने इस बात पर बल देते हुए कहा कि नवीनतम तकनीक के माध्यम से बेमौसमी फसलों की अधिक पैदावार हो, इसके लिए लोगों को पारंपारिक खेती व बागवानी पर निर्भरता कम करने के उद्देश्य से कृषि विविधता कार्यक्रम लाया जाएगा ताकि लोगों की आर्थिक स्थिति और अधिक मजबूत बन सके और सब्सिडी कल्चर को समाप्त किया जा सके, किसान और बागबान आर्थिक रूप से सक्षम व आत्मनिर्भर बन सके ।
संबंधित विभागों को जल्द ही इस कार्य योजना को मूर्त रूप देने के लिए डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए । अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने यह भी कहा कि कुगती ग्राम पंचायत में लोगों की माँग के अनुसार सिवरेज व्यवस्था के लिए सेफ्टीक टैंक की मल निकासी योजना की सम्भावना को भी तलाशा जायेगा।बैठक में जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता रजनीश ओंकार, सहायक निदेशक भेड़ विकास डॉक्टर सतीश कपूर, विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि रामचंद उद्यान विभाग के व खंड विकास कार्यालय के अधिकारी भी मौजूद रहे