ब्यूरो
पालमपुर :- पूर्व मंत्री राजन सुशांत ने आज पालमपुर मिनी सचिवालय के बाहर न्यू पेंशन स्कीम के कर्मचारियों के साथ धरना दिया और उनकी ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करने की मांग उठाई। धरने पर बैठे कर्मचारियों से राजन सुशांत ने कहा कि एक लाख प्रदेश के कर्मचारियों का हित उनके लिए सर्वोपरि है। इस मुद्दे को लेकर कुछ कर्मचारी नेता काली भेड़ों की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने कई विभागों में आउटसोर्स के जरिए भर्ती की है, उसके साथ ही ठेकेदारी प्रथा के प्रचलन को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर न्यू पेंशन स्कीम के कर्मचारियों का पूरा साथ देंगे।