चमन ठाकुर चंबा
जिला से भेजे गए नए 119 में से 2 सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा 37 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। वहीं 80 सैंपल की जांच जारी है।बुधवार को चम्बा में सामने आए कोरोना के 2 नए मामलों में
लोअर जुलाहकड़ी की 32 वर्षीय महिला शामिल है। उक्त महिला पहले संक्रमित हुए व्यक्ति से संपर्क में आने से संक्रमित हुई है दूसरा मामला बनगोटू के 43 वर्षीय व्यक्ति का है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति की ट्रैवल तथा कॉन्टैक्ट हिस्ट्री की जांच जारी है। बुधवार को 3 रिकवरी तथा 2 नए मामलों के बाद अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 434, एक्टिव केस की संख्या 78 तथा लोगों की संख्या 351 पर पहुंच गई है। वहीं अब तक जिले में कोरोना से 4 मौतें हो चुकी हैं।