skip to content

चंबा विधानसभा क्षेत्र सदर का तेजी से हो रहा विकास -पवन नैय्यर

Updated on:

aaasaewew 1

चमन ठाकुर चंबा 
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अगुवाई में चंबा सदर विधानसभा क्षेत्र में विकास के आयाम स्थापित हो रहे हैं। प्रत्येक गांव को सड़क सुविधा से जोड़ा जा रहा है ताकि ग्रामीणों को भी विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। यह बात चंबा सदर विधायक पवन नैय्यर ने शनिवार को जारी एक प्रैस ब्यान में कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने केवल चंबा सदर विस क्षेत्र की जनता के साथ छल ही किया है।

कांग्रेस के नुमाइंदों ने केवल झूठी ब्यानबाजी कर लोगों को गुमराह करके वोटबैंक के रूप में उनका इस्तेमाल किया है। जो कार्य कांग्रेस सरकार इतने वर्षों में नहीं कर पाई उसे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में भाजपा राज में मात्र ढाई वर्षों की अवधि में अमलीजामा पहनाया गया है। नैय्यर ने कहा कि लोगों की चिरलंबित मांगों में से एक चंबा-टपूण मार्ग का निर्माण कार्य आरंभ करवा दिया गया है।

 इस क्षेत्र के लोगों को कांग्रेसी केवल झूठे वायदे कर ठगने का कार्य करते रहे। जिससे नाराज यहां के लोगों ने गत विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार भी किया था। विधायक बनने के बाद स्वयं टपूण पहुंचकर लोगों को सड़क का निर्माण कार्य आरंभ करवाने के लिए आश्वस्त किया था। समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर अब कार्य आरंभ हो चुका है। इसके अतिरिक्त चंबा-मलूणा मार्ग, देविदेहरा-मानकोट मार्ग का कार्य और चंबा-साहो मार्ग पर बनने वाले भियोड़ पुल का निर्माण कार्य भी आरंभ करवा दिया गया है। जल्द ही रजेरा- संघेड़ सड़क का कार्य भी आरंभ होने वाला है।

विधायक ने कहा कि उक्त सभी गांवों में स्वयं पहुंचकर लोगों के साथ बातचीत कर उन्हें स्वेच्छा से भूमि विभाग के नाम करने का आग्रह किया था ताकि सड़कों का निर्माण कार्य आरंभ करवाया जा सके। नैय्यर ने कहा कि चंबा-पठानकोट एनएच पर भट्ठीनाला पर पुल बनवाना और चंबा में आधुनिक इनडोर स्टेडियम का निर्माण करवाना भी उनकी प्राथमिकताओं में शुमार है। चंबा सदर में बह रही विकास की गंगा को विपक्षी दल हजम नहीं कर पा रहा है और तथ्यहीन बयानबाजी करने में जुटा है। लेकिन जनता सब जानती है और इसका उत्तर आगामी पंचायत एवं विधानसभा चुनावों में भाजपा के पक्ष में मतदान करके अवश्य देगी।

Leave a Comment