skip to content

हिलटॉप स्कूल डलहौजी में मनाया बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक !

Updated on:

Photo 1603722792361 1

चमन ठाकुर चंबा

रविवार को डलहौजी के हिलटॉप स्कूल में दशहरा का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । इस कार्यक्रम में विद्यालय की अध्यक्ष पूनम राय धवन सहित मुख्य विशेष तिथियों ने शिरकत दी ।

इस उत्सव को मनाने का उद्देश्य यह है कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ -साथ अपने सांस्कृतिक उत्सवों से भी जोडे रखना । इस अवसर पर विद्यालय के कुछ नन्हें -मुन्ने छात्रों ने विजयदशमी पर रामलीला का भव्य अभिनय करके सभागार में उपस्थित श्रोतागणों का मनोरंजन करवाया । डलहौजी हिलटॉप विद्यालय अपने विद्यार्थियों को कोविड -19 जैसी महामारी में भी सामाजिक दूरी का अन्तराल बनाकर अपने पर्व को उल्लास से मनाने के लिए सीख देता है क्योंकि जिस विद्यालय की प्रबंधक सुशील व कर्मठी होगी वहां के विद्यार्थी अपने जीवन में अनेक प्रकार के महत्त्पूर्ण तथ्यों को सीखने में हमेशा अग्रसर ही रहते हैं ।

इसके उपरांत मुख्यातिथि ने विद्यार्थियों के कार्यों की प्रशंसा की तथा उन्होंने दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी को बताया कि अधर्म पर धर्म की जीत, बुराइ पर अच्छाई की जीत होती है । वहीं विद्यालय की अध्यक्ष ने सभी को उत्सव की बहुत -बहुत बधाई दी आर इस पर्व के महत्त्पूर्ण घटकों से अवगत करवाया तथा कर्मठी अध्यापकों की मेहनत को खूब सराहा ।

तदोपरांत सभी को इस उत्सव की खुशी पर मिठाइयां वितरित की गई । इस प्रकार कार्यक्रम संपूर्ण हुआ ।

Leave a Comment