skip to content

जिला हमीरपुर में कोरोना के आए नए मामले !

Updated on:

shutterstock 1625206747 19


हमीरपुर 15 सितंबर :-  जिले में 3 और लोग कोरोना पॉजिटिव  पाए गए है , जबकि 6 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। सोमवार देर रात को प्राप्त स्वरूपों में इनकी पुष्टि हुई है।

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ। अर्चना सोनी ने बताया कि कोरोना शरीफ पाए गए 3 लोगों में धनेटा के गांव भादरुम का 6 वर्षीय बच्चा और 30 वर्षीय महिला और गलोड़ क्षेत्र के गांव हटली का 68 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि ये तीनों लोग पहले ही गृह संचलन में रखे गए थे। रिपोर्ट पगीटिव आने पर उन्हें एनआईटी परिसर में स्थापित कोविड केयर  सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है।

डॉ० अर्चना सोनी ने बताया कि स्वस्थ हुए 6 लोगों में बड़सर उपमंडल के गांव समताना की 60 वर्षीय महिला, बड़सर उपमंडल के रतन क्षेत्र के गांव अंबोटा की 61 वर्षीय महिला, जाहू के निटवर्ती गांव सुलगवान के 19 वर्षीय युवक, गांव बजरोल की 70 वर्षीय महिला, गांव बड़सर का 58 वर्षीय व्यक्ति और सुजानपुर के वार्ड नंबर 5 डोली की 46 वर्षीय महिला शामिल है। डॉ०  अर्चना सोनी ने बताया कि यह सभी 6 लोग एनआईटी परिसर में स्थापित कोविड कैर सेंटर में उपचाराधीन थे। अब वे घर भेजने के लिए सभी उपचारिकताए  की जा रही हैं। 

Leave a Comment