skip to content

जिला बिलासपुर में करोना का विस्फोट, और आए नए मामले सामने !

Updated on:

shutterstock 1625206747 20

संवाददाता अमित कुमार शाहतलाई 

जिला बिलासपुर में कोरोना वायरस का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पहले जहां शुरुआती दौर में कोरोना वायरस के कुछ एक मामले सामने आ रहे थे। वहीं, अब यह मामले हजारों में पहुंचने लगे हैं।जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना का कहर खूब बरप रहा है। जिला में कोरोना वायरस लगातार पांव पसार रहा है।लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। 

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को भपराल में 37 वर्षीय, मरोत्तन में 27 वर्षीय,  खलसाई में 48 वर्षीय, 16 वर्षीय, 60 वर्षीय, 19 वर्षीय, दयोली में 51 वर्षीय, बागा में 23  वर्षीय, भाखड़ा में 65 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि कोरोना वायरस की चपेट में आने से अभी तक जिला से संबधित 13 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि यह सभी किसी न किसी बीमारी से ग्रसित थे। उधर, इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रकाश दरोच ने बताया कि 10 नए मामले आए हैं। अब जिला में कुल संक्रमित मरीजों की 1019 संख्या पहुंच गई है।

Leave a Comment