हमीरपुर 16 जुलाई:- हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने टीजीटी और स्टाफ नर्स के पदों के लिए 9 और 16 अगस्त को आयोजित की जाने वाली लिखित छंटनी परीक्षाओं की तिथियों में फेरबदल किया है। आयोग के सचिव डाॅ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि टीजीटी आट्र्स की लिखित परीक्षा अब 16 अगस्त के बजाय अब 9 अगस्त को सुबह के सत्र में आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार स्टाफ नर्स की परीक्षा भी 16 अगस्त के बजाय अब 9 अगस्त को सायंकाल सत्र में होगी।
डाॅ. कंवर ने बताया कि टीजीटी नाॅन मेडिकल की परीक्षा 9 अगस्त के बजाय 16 अगस्त को सुबह के सत्र में होगी। टीजीटी मेडिकल की परीक्षा 9 के बजाय 16 अगस्त को सायंकाल सत्र में आयोजित की जाएगी। सचिव ने बताया कि प्रशासनिक कारणों से इन परीक्षाओं के समय में फेरबदल किया गया है।
टीजीटी और नर्सों की लिखित परीक्षाओं में फेरबदल
By Jeevan Utsah
Updated on: