skip to content

बराड़ा पंचायत के दो गांवों के कुछ हिस्से बने कंटेनमेंट जोन !

Updated on:

big 162445 ntainment zone 2new 11


हमीरपुर 07 अगस्त :- कोरोना संक्रमण के पॉजीटिव मामले सामने आने पर हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत बराड़ा के दो वार्डों में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।

आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत बराड़ा के वार्ड नंबर 2 गांव बराड़ा में सुरेश कुमार के घर और लक्की कुमार की दुकान को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसी प्रकार वार्ड नंबर 3 गांव सपनेहड़ा में देवराज के घर से बंतो देवी के घर तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इन क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति अथवा वाहन बाहर से भीतर या भीतर से बाहर नहीं आ-जा सकेगा। 

सरकारी तथा आवश्यक सेवाओं में लगे व्यक्तियों एवं वाहनों को इसमें छूट रहेगी। लोगों को दूध, किराना, फल, सब्जियां, दवाईयां, रसोई गैस सिलैंडर सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति स्थानीय प्रशासन द्वारा घर-द्वार पर ही की जाएगी। इन क्षेत्रों में आगामी आदेशों तक कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा और न ही पैदल अथवा वाहन से यात्रा कर सकेगा। न तो इधर-उधर घूमेगा और न ही सडक़ पर या किसी सार्वजनिक स्थल पर खड़ा हो सकेगा।

Leave a Comment