skip to content

प्रदेश यूनिवर्सिटी में इसी सत्र से चार नए विभाग हाेंगे शुरू जानिए पूरी खबर !

Updated on:

univercity 1

शिमला:-   
हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में इसी सत्र से चार नए विभाग शुरू हाेंगे। डिफेंस स्टडीज समेत पर्यावरण विज्ञान विभाग, पुस्तकालय विज्ञान विभाग और माइक्रोबायोलॉजी नए डिपार्टमेंट हाेंगे।

ऐसे में अब इन विभागों में प्रेाफेशनल कोर्सेस शुरू हाेंगे। शुरू किए जा रहे इन विभागों के प्रोफेशनल कोर्स में 30 से 40 के बीच सीटें रखी जाएगी। इन सीटों को भरने के लिए छात्रों से आवेदन मांगें जाएंगे।

छात्रों की संख्या अधिक होती है तो, ऐसी स्थिति में छात्रों से लिखित परीक्षा ली जाएगी। यूनिवर्सिटी के विजन के तहत 40 नए प्रोफेशनल कोर्स शुरू किए जाने है।

जिसमें से चार विभागों में इसी सत्र से कामर्स शुरू हाेंगे, जबकि अगले वर्ष 2021 में और भी काेर्स शुरू हाेंगे। ईसी ने इसे मंजूरी दे दी है। वीसी प्राे. सिकंदर कुमार का कहना है कि चार नए विभागाें काे शुरू करने के लिए ईसी ने मंजूरी दे दी है।

अब इस पर काम शुरू हाेगा। इसमें प्राेफेशनल कोर्सेस शुरू हाेंगे। उनका कहना है कि बड़ी यूनिवर्सिटियों की तर्ज पर एचपीयू में भी डिफेंस स्टडीज जैसे बड़े विभाग हाेंगे।

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में 10 नए डिपार्टमेंट बनाए जाएंगे। विवि का कैंपस विस्तार भी हाेगा। फिलहाल ईसी ने चार ही विभागों काे शुरू करने की मंजूरी दी गई है। वर्तमान में विवि में 34 डिपार्टमेंट में पढ़ाई हो रही है।

इसके अलावा कैंपस में छात्रों के लिए मॉडर्न मार्केट भी बनेगी। विभागों का विस्तार करने से पहले उसमें शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाएगा।

इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है। कैंपस में छात्रों के लिए मॉडर्न मार्केट का भी प्रस्ताव रखा गया है। इसमें करीब 22 दुकानें बनेगी और शिक्षकों के लिए अलग से कैंटीन की व्यवस्था रहेगी।

ईसी ने शिक्षकों की भर्ती काे जल्द शुरू करने काे भी मंजूरी दे दी है। प्रशासन का कहना है की वर्ष 2021 से पहले सभी पदों को भरने का प्रयास होगा। अभी एचपीयू में करीब 136 गेस्ट फैकल्टी के तहत शिक्षक पढ़ा रहे हैं।

रेगुलर शिक्षकों की भर्ती के लिए जल्द विज्ञापन जारी करने के बाद अब इंटरव्यू प्राेसेस शुरू हाेगा। इसके अलावा 300 गैर शिक्षकों के पदों को भरने के लिए भी लिखित परीक्षा हाेगी।

एचपीयू में बीते पांच साल से बंद पड़े होटल मैनेजमेंट कोर्स को दोबारा शुरू कर दिया है। इस कोर्स को चलाने के लिए एचपीयू ने पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर लिया है।

एचपीयू के नए मल्टी फैकल्टी भवन में होटल मैनेजमेंट कोर्स को चलाने के लिए अलग विभाग तैयार किया गया है। यहां इस कोर्स से जुड़े शिक्षकों के लिए फैकल्टी कार्यालय बनाकर तैयार किए गए हैं। छात्रों के लिए क्लासरूम और सबसे खास किचन, पेंट्री सहित रेस्टोरेंट का निर्माण भी किया गया है।

Leave a Comment