हमीरपुर 17 सितंबर :- कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद जिला की एक ग्राम पंचायत और नगर परिषद सुजानपुर के एक-एक वार्ड में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जबकि, 9 ग्राम पंचायतों के 10 वार्डों और नगर परिषद सुजानपुर के एक वार्ड को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है। जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संबंध में अलग-अलग आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
जिलाधीश की ओर से जारी पहले आदेश के अनुसार सुजानपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत बनाल के गांव बनाल बाहलग में रमेश चंद के घर से सावित्री देवी के घर तक और नगर परिषद सुजानपुर के वार्ड नंबर 9 जैन मोहल्ला में मनीष गुप्ता, जयहिंद जैन और अजय महाजन के घर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।